युवा पीढ़ी देश को सुपरपावर बनाने के लिए प्रयासरत: ओम बिरला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पुणे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यहां कहा कि देश की युवा पीढ़ी भारत को ‘सुपरपावर’ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है। उन्होंने पुणे स्थित एमआईटी स्कूल ऑफ डिजाइन के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। बिरला ने कहा, देश में अब तक जो भी परिवर्तन हुए हैं वह युवाओं द्वारा किये गये हैं। देश की युवा पीढ़ी कड़ी मेहनत कर रही है और राष्ट्र को सुपरपावर बनाने के लिए अपनी बौद्धिक क्षमता के जरिये योगदान दे रही है।

ये भी पढ़ें- नफरत के जरिये ध्यान भटकाकर लोगों की जेब काटी जा रही है: राहुल गांधी

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व के गुण की जरूरत केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में होती है। उन्होंने कहा कि इन गुणों को विकसित करने के लिए सतत प्रयास करने की जरूरत है। बिरला ने कहा, अच्छा नेतृत्व सुशासन देता है। देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सक्षम नेतृत्व मिला है। उनके नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उरी में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

 

संबंधित समाचार