मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मारपीट करने वाले छह सुरक्षा गार्ड बर्खास्त, जानें पूरा मामला
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई एनसीआर
अमृत विचार, मथुरा। वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार की रात को दर्शनार्थियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के मारपीट करने वाले छह सिक्योरिटी गार्ड बर्खास्त कर दिया है। साथ ही सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को विश्वास दिलाया है कि भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो इसके लिए गार्डों को विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर परिसर में रवि पुत्र लक्ष्मण चौधरी व छटीकरा निवासी शिवम पुत्र कांता प्रसाद मंदिर परिसर में फोटोग्राफी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने मना किया तो उनके बीच विवाद हो गया। विवाद थोड़ी देर में मारपीट में तब्दील हो गया और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को जमकर पीटा।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में देर रात सिक्योरिटी गार्ड लोकेश पुत्र फौरन सिंह ने रवि और शिवम के खिलाफ तथा शिवम ने सिक्योरिटी गार्ड लोकेश व सचिन के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई। इधर, बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस जारी किया।
जिस पर एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड लोकेश, सचिन, शिवम पोनिया, राकेश, राहुल और रामशरण को बर्खास्त कर दिया है। एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के आगरा ब्रांच प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने बांके बिहारी प्रबंधन के नोटिस का जबाव देते हुए विश्वास दिलाया है कि भविष्य में उनके सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इस प्रकार की कोई घटना नहीं कि जाएगी।
इसके लिए सिक्योरिटी गार्डों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही दर्शनार्थियों से भी अपील की है कि वह मंदिर परिसर में फोटोग्राफी न करें, क्योंकि इससे भीड़ एकत्रित होती है और सिक्योरिटी गार्ड को व्यवस्था संभालने में परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें- मथुरा: बस स्टैंड से महिला यात्री का बैग चोरी, अलीगढ़ से डीग अपनी ससुराल जा रही थी महिला
