लखनऊ : शुक्रवार को मदरसों में रहेगा साप्ताहिक अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार यानि जुमा को ही साप्ताहिक अवकाश रहेगा। मदरसा शिक्षा परिषद ने शनिवार को साल 2023 का कैलेंडर जारी कर रविवार की साप्ताहिक छुट्टी पर विराम लगा दिया है।

परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद के मुताबिक, आगमी वर्ष में मदरसे 75 दिन बंद रहेंगे। वहीं प्रधानाचार्य और मदरसों के प्रबंधक दो-दो यानी कुल चार दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।

डीएम की तरफ से ज्यादा ठंड व गर्मी और अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे। इसके अलावा कोविड महामारी के बचाव अथवा स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-नगर निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण से जुड़ी याचिका पर कल फिर होगी सुनाई

संबंधित समाचार