देहरादून: कोरोना की चौथी लहर के लिए प्रदेश सरकार तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त इंतजाम का दावा किया जा रहा है। अस्पतालों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल के जरिए स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को परखा जाएगा।

वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर 0.31 फीसदी है। रोजाना औसतन दो से तीन संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है, लेकिन चीन समेत कई देशों में कोराना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

एहतियात के तौर पर सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को परखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश पर 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। 

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम है। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है। अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। 
- डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य
 

संबंधित समाचार