गौतमबुद्धनगर : पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर हड़पे 1.25 लाख रुपए

गौतमबुद्धनगर : पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर हड़पे 1.25 लाख रुपए

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर । जिले में एक युवक को पार्ट टाइम नौकरी देने का कथित झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 36 में रहने वाले सौरव बार्ष्णेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती ने उसे व्हाट्सऐप पर संदेश भेज कर पार्ट टाइम नौकरी देने की पेशकश की और कहा कि वह एक घंटे काम करके अतिरिक्त धन कमा सकता है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सौरव को टेलीग्राम चैनल पर स्टूडियो मोजेक ग्रुप जेजे मे जोड़ लिया और उसे इंस्टाग्राम के पोस्ट देकर लाइक करने का काम दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी निवेश के नाम पर अतिरिक्त लाभ का झांसा देकर उससे अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने इस तरह उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करेगा : योगी आदित्यनाथ

ताजा समाचार

Live Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 13 सीटों पर सातवें चरण का मतदान शुरू, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने गोरखपुर में डाला वोट
पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले बवाल, बमबारी और हिंसा में आईएसएफ और टीएमसी के 10 कार्यकर्ता घायल
घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय का बड़ा बयान कहा- मुझे मेरी जीत को लेकर जनता ने पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है
अहंकार, अत्याचार का प्रतीक बन चुकी सरकार पर वोट से ‘अंतिम प्रहार’ करे जनता: राहुल गांधी
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और रवि किशन समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान शुरू