Year Ender 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल Test, ODI और T20I में कैसा रहा प्रदर्शन?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज कर 8 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए

मुंबई। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 2022 में सभी प्रारूपों में 71 मैच खेले। भारत ने इस साल खेले 7 टेस्ट मैचों में से 4 जीते और 3 हारे। 2022 में भारत ने 24 वनडे मैचों में से 14 जीते और 8 हारे, जबकि 2 मैच रद्द हो गए। वहीं भारत ने इस साल 40 टी20I में से 28 जीते। बता दें कि 25 दिसंबर को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 3 विकेट से मात देकर दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से क्लीनस्वीप किया। रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। पहला टेस्ट टीम ने 188 रन से जीता।

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीयों की धाक लेकिन डोपिंग ने किया शर्मशार

सबसे छोटे प्रारूप की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस साल कुल 40 मुकाबले खेले जिसमें एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी शामिल है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज कर 8 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए। टीम इंडिया का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ। इन दोनों टीमों के खिलाफ उन्होंने 50%-50% का जीत हार प्रतिशत रखा। हालांकि कुल 40 मुकाबलों में टीम ने 28 में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका कोई रिजल्ट सामने नहीं निकला और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा। वनडे प्रारूप में टीम ने इस साल कुल 24 मैच खेले जिसमें उन्होंने 14 में जीत दर्ज की जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दो मुकाबलों का परिणाम कुछ नहीं निकला।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत ने इस टेबल में टॉप किया। उन्होंने कुल सात मुकाबलों में 680 रन बनाए। 12 पारियों में उन्होंने 61.81 के औसत से दो शतक और चार अर्धशतक जड़े। वहीं भले ही ज्यादा मुकाबले ना खेल पाए हों लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 5 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक पारी में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। वनडे प्रारूप की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ने 17 मुकाबलों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाए। वो 2022 कैलेंडर साल में भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने 15 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए। टी-20 की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी शानदार रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टीम के गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। यादव ने अपनी टीम के लिए 31 टी-20 मुकाबलों में 2 शतक और 9 अर्धशतक की बदौलत 1164 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 31 पारियों में 37 विकेट झटके।

Test Records (in 2022)

Opposition

Mat

Won

Lost

Tied

Draw

v Bangladesh

2

2

0

0

0

v England

1

0

0

0

0

v South Africa

2

0

2

0

0

v Sri Lanka

2

2

0

0

0

Total Played

7

4

3

0

 

ODI Records (in 2022)

Opposition

Mat

Won

Lost

Tied

NR

V Bangladesh

3

1

2

0

0

V England

3

2

1

0

0

V New Zealand

3

0

1

0

2

V South Africa

6

2

4

0

0

V West Indies

6

6

0

0

0

V Zimbabwe

3

3

0

0

0

Total Played

24

14

8

0

2

T20I Records (in 2022)

Opposition

Mat

Won

Lost

Tied

NR

V Afghanistan

1

1

0

0

0

V Australia

3

2

1

0

0

V Bangladesh

1

1

0

0

0

V England

4

2

2

0

0

V Hong Kong

1

1

0

0

0

V Ireland

2

2

0

0

0

V Netherlands

1

1

0

0

0

V New Zealand

2

1

0

1

0

V Pakistan

3

2

1

0

0

V South Africa

9

4

4

0

1

V Sri Lanka

4

3

1

0

0

V West Indies

8

7

1

0

0

V Zimbabwe

1

1

0

0

0

Total Played

40

28

10

1

1

 

ये भी पढ़ें :  Year Ender 2022 : सीनियर पहलवानों ने किया संघर्ष, पर चमके ग्रीको रोमन और जूनियर पहलवान 

संबंधित समाचार