PAK vs NZ 1st Test : सरफराज अहमद की टेस्ट में वापसी, Babar Azam ने अपने जोड़ीदार Mohammad Rizwan को टीम से किया बाहर
पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को 2018 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है
कराची। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs NZ Test) का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच गंवाने वाली टीम में तीन बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को 2018 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें मोहम्मद रिजवान की जगह लिया गया है जिन्हें विश्राम दिया गया है। सरफराज के अलावा तेज गेंदबाज मीर हमजा और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की भी टीम में वापसी हुई है। केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम का 2003 के बाद पाकिस्तान का यह पहला दौरा है।
Our team for the first Test 🇵🇰#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/gGCZ38yuMe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
आपको बता दें कि सरफराज अहमद के लिए यह वापसी खास है, क्योंकि यह उनका 50वां टेस्ट मैच है। सरफराज ने अभी तक 49 मैच में करीब 37 की औसत से 2657 रन बनाए हैं, उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं। सरफराज ने विकेट के पीछे से भी कमाल किया है और उनके नाम 150 से ज्यादा शिकार हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद, सलमान आगा, नौमान अली, मोहम्मद वसीम, मीर हमजा, अबरार अहमद।
ये भी पढ़ें : Year Ender 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल Test, ODI और T20I में कैसा रहा प्रदर्शन?
