उत्तर कोरिया के ड्रोन ने किया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन, दक्षिण कोरिया की सेना ने दिया करारा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई उत्तर कोरियाई ड्रोन पर हमले के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और चेतावनी देते हुए गोलीबारी की। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं।

 दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोरियाई सीमा पार करके आए कई मानवरहित उत्तर कोरियाई ड्रोन सोमवार को दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में देखे गए। उसने बताया कि दक्षिण कोरिया की सेना ने चेतावनी दी और गोलीबारी की। इसके बाद उसने उत्तर कोरियाई ड्रोन को गिराने के लिए लड़ाकू विमान एवं हेलीकॉप्टर भेजे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ड्रोन मार गिराए या नहीं।

 ऐसा 2017 के बाद पहली बार हुआ है, जब उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। इससे पहले 2017 में उत्तर कोरियाई ड्रोन दक्षिण कोरिया में मिले थे। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने पहले कहा था कि उत्तर कोरिया के पास लगभग 300 ड्रोन हैं। कई संदिग्ध उत्तर कोरियाई ड्रोन 2014 में दक्षिण कोरिया की सीमा में पाए गए थे। इस घटना से तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी समुद्री तट की ओर छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। 

ये भी पढ़ें:- Twitter in 2022 : Elon Musk के Acquisition के बाद Microblogging Platform के बारे में खास बातें 

संबंधित समाचार