मुरादाबाद : मामूली विवाद में छोटा हाथी के चालक को मारा चाकू, हमलावर को कटघर पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कमर में चाकू धंसने से चालक की हालत गंभीर, हत्या के प्रयास के आरोपी को कटघर पुलिस ने दबोचा

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बाइक सवार एक युवक ने मामूली विवाद में छोटा हाथी के चालक को चाकू मार दिया। कमर में चाकू धंसने से गंभीर चालक का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

कटघर थाना क्षेत्र में दससराय चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह राठी के मुताबिक गलशहीद थाना क्षेत्र में इस्माईल रोड असलतपुरा निवासी साकिब पुत्र अब्दुल कलाम छोटा हाथी का चालक है। रविवार रात छोटा हाथी से वह डॉक्टर फैजान का सामान शिफ्ट करने में जुटा था। रात करीब साढ़े 12 बजे सामान लेकर कटघर थाना क्षेत्र के मोहताज खाना रहमतनगर पहुंचा था। तभी भीम पुत्र स्वर्गीय मोहसीन निवासी कर्बला गली नंबर दो थाना कटघर की बाइक व छोटा हाथी में टक्कर हो गई। वाहनों में टक्कर के विवाद में दोनों चालकों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। राहगीरों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

विवाद खत्म होने के बाद साकिब वाहन लेकर कुछ दूर आगे बढ़ा था। तभी फहीम ने पीछे से उस पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से हमले में साकिब लहुलुहान हो गया। साकिब को कमर में चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। राहगीरों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के परिजनों की तहरीर पर हमलावर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी फहीम को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : अधिसूचना जारी होने पर दावेदारों की टकटकी, High court के पाले में आरक्षण की गेंद...निर्णय से साफ होगी तस्वीर

संबंधित समाचार