रोपड़ जेल में बैठकर मुख्तार चलाता था रंगदारी का नेटवर्क, ED की पूछताछ में बड़ा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज। भले ही योगी सरकार ने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का तिलिस्म जमींदोज कर उसे जेल की चारदीवारी में कैद कर हो, लेकिन ईडी की पूछताछ के एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पंजाब की रोपड़ जेल में कैद रहे मुख्तार अंसारी का रंगदारी नेटवर्क बदस्तूर जारी था। उसके इस काम में पंजाब के स्थानीय अफसरों की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है।

ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुख्तार ने ठेकों की डील में अपने दो गुर्गों के जरिए रंगदारी वसूली। प्रवर्तन निदेशालय इस नेटवर्क में शामिल लोगों को समन भेजकर उनसे पूछताछ की तैयारी कर रहा है। बताते चलें कि, माफिया मुख्तार अंसारी ईडी की अतिरिक्त कस्टडी रिमांड में हैं। इस दौरान उससे मनी लॉड्रिंग समेत कई मामलों की पूछताछ कर जानकारी जुटा रहा है।

यह भी पढ़ें:-समिट बिल्डिंग में उपद्रव : क्रिसमस पार्टी में लगे जय श्रीराम के नारे, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार