केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- दायित्वों का निर्वाहन करने आती हूं अमेठी
अमृत विचार, गौरीगंज, अमेठी। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी कल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची जहां उन्होंने गौरीगंज भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यह ने निकलने के बाद स्मृति अपने निर्माणाधीन आवास मेदन मवई गांव पहुंची जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व राज्यमंत्री और जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी समेत कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद स्मृति ईरानी शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद मनीषी और मंडल अद्यक्ष भाजपा के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।स्मृति करीब एक बजे कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ उन्होंने एक करोड़ से अधिक की परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इस दौरान सांसद से प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भी लोगों को सौंपी।
24.jpg)
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सांसद स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सिंहपुर ब्लाक के खारा गांव में 46 लाख की लागत से बने बायोगैस पावर जनरेशन प्रोजेक्ट का उद्दघाटन किया।सांसद ने संग्रामपुर ब्लाक के भौसिंहपुर गांव में 32 लाख की लागत से बने प्लास्टिक कचरा प्रवंधन केंद्र का भी उद्दघाटन किया।वही इंडोरामा फैक्ट्री द्वारा दिये गए 10 ATM हेल्थ मशीन का भी उद्दघाटन कर अमेठी की जनता को सौंपा।अमेठी की अलग अलग अस्पतालों में लगाई गई हेल्थ मशीन की कीमत 27 लाख रुपए है।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने जिम्मेदारी को समझे।कई प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार रही है जहाँ अडानी और अम्बानी की कंपनी काम करती है।राहुल जी खुद मंच रहे है तो क्या तो क्या इन कंपनियों की मिलीभगत थी इसका जवाब कब देंगे।स्मृति ने कहा कि मैं हर बार अमेठी आकर अपने दायित्व का निर्वहन करती हूँ।
यह भी पढ़ें;-व्यापारी तबके का शोषण कर रही है सरकारः कंछल
