Kanpur Metro News : मेट्रो का एक साल पूरा, 21 लाख यात्रियों ने की सवारी, 28 दिसंबर 2021 को PM Narendra Modi ने किया था उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Metro News कानपुर में मेट्रो का एक साल पूरा हो गया है।

Kanpur Metro News कानपुर में 28 दिसंबर 2022 को मेट्रो का एक साल पूरा हो गया है। अब तक 21 लाख यात्रियों ने सवारी की है। 28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Metro News शहर में मेट्रो सेवाओं के परिचालन को एक साल पूरा हो गया। 28 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच बने 9 किलोमीटर लंबे प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई थी।

एक साल में मेट्रो में 21 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया। सबसे खास बात रही कि इस दौरान मेट्रो ने 132 यात्रियों को उनका खोया सामान लौटाया। जिसमें 52 हज़ार रुपये, 2 लैपटॉप, ज्वेलरी, कागजात और 19 स्मार्टफ़ोन शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित कानपुर मेट्रो शहरवासियों के लिए एक नए फन प्वाइंट के रूप में भी उभरी। मेट्रो द्वारा शुरू की गई बर्थडे सेलिब्रेशन की सुविधा को भी लोगों ने सराहा। इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट इवेंट्स की भी शुरुआत मेट्रों ने की। जिसमें लोग भाग ले रहे हैं। 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि शहरवासियों का समर्थन और सहयोग से मेट्रों का कारवां आगे बढ़ रहा है। कानपुर शहर को एक सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन का साधन उपलब्ध कराना ही लक्ष्य है।

बुधवार को मेट्रो सेवाओं की प्रथम वर्षगांव के मौके पर मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही, शहर की प्रतिष्ठित शख़्सियतों के लिए विशेष मेट्रो राइड का भी आयोजन होगा।

संबंधित समाचार