बहराइच : गुलामी की बेड़ियां तोड़ कांग्रेस ने दिलाई आजादी
कांग्रेस ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
अमृत विचार, बहराइच। कांग्रेस भवन सभागार में बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। साथ ही पार्टी के उद्देश्य के बारे में लोगों को विभिन्न जानकारी दी।
पार्टी की स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस झंडारोहण करके मनाया गया। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया।
उन्होंने कहा कि जब देश अंग्रेजों ने गुलामी की बेड़ियों में बांध रखा था, उस वक्त एक आंदोलन उठ खड़ा हुआ। जिसने पूरे देश को एक कड़ी में जोड़ा बेड़ियों को तोड़ा और देश को आजादी दिलाई। एकता की वह मिसाल खड़ी की जो सदा के लिए इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में अंकित हुई उस आंदोलन का नाम था कांग्रेस। कांग्रेस पार्टी लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमर नाथ शुक्ल, जिला सचिव हमजा शाहिद, फजल खान, मुकुंद जी शुक्ल, मेजर राणा शिवम सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, दीना नाथ, चौधरी अब्दुल मुईद, अनिल सिंह, जगदीश सिंह, खालिद हिशामी, कुंवर साहब श्रीवास्तव, कमला सोनी, जियाउद्दीन अंसारी, डॉ हलीम, पुल्लु द्विवेदी, मुनऊ आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला इकाई बिना चुनाव निर्वाचित
