बहराइच : बिजली विभाग के एसडीओ को दबंगों ने पीटा, अज्ञात पर केस
अमृत विचार बहराइच। बिजली विभाग के एसडीओ को कार सवार दबंगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार का शीशा का तोड़कर दबंगों ने एसडीओ को पिटाई कर कार में रखा लैपटाप व अन्य जरुरी दस्तावेज उठा ले गए। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के नानपारा के उपखंड अधिकारी विद्युत राम मनोहर यादव 24 दिसंबर को बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसका इलाज कराने के लिए कार से लखनऊ जा रहे थे। आरोप है कि स्विफ्ट डिजायर कार काफी दूर से उनकी गाडी का पीछा कर रहा था। जरवल कस्बा के मुस्तफाबाद पहुंचने पर पीछा करने वाले युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।
साइड का शीशा तोड़कर रंगबाजी से गाडी चलाने का आरोप लगाने लगे। परिचय पूछने पर उनकी पिटाई कर दी। लोगों की भीड़ एकत्रित होता देख दबंग गाड़ी में पीछे रखा हुआ लैपटॉप व सरकारी कागजात उठा ले गए। बच्चे की तबीयत गंभीर देख वे बिना पुलिस को सूचना दिए लखनऊ चले गए थे। बुधवार को एसडीओ ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : तहसीलदार को हटाए नहीं तो करेंगे आंदोलन
