लखनऊ : राजधानी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक से बढ़कर पांच हुई मरीजों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में कोरोना से बचाव को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा हो चुकी है। हालांकि यहां नियमित मिलने वाले मरीजों की संख्या कभी शून्य तो कभी एक-दो में थी। लेकिन शुक्रवार को एक दो मरीजों की संख्या 5 हो गई। अस्पतालों में मास्क लगाकर आने की सख्त गाइडलाइन जारी की गई है।

इसी बीच सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने अमृत विचार से बातचीत में कहा कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम मिल रही है, लेकिन वर्तमान समय में लापरवाही भारी पड़ सकती है। सीएमओ ने बताया कि बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। सीएमओ ने कहा इस समय सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता है। बाजार निकलते समय मास्क लगाकर जरूर जाएं।

 सीएमओ के मुताबिक वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे।  वहीं सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : सर्द हवाओं से बढ़ी गलन, जन जीवन अस्त व्यस्त

संबंधित समाचार