Lakhimpur Kheri: बिजली का तार टूटने से गोकर्ण तीर्थ पर लगी आग, टीन शेड के ऊपर रखी कांवडें जलीं
गोला गोकर्णनाथ,अमृत विचार। पौराणिक शिव मंदिर के निकट गोकर्ण तीर्थ पर पडी टीन शेड के ऊपर रखी कांवड में बिजली का तार टूटने से आग लग गई, जिससे सावन में भोलेनाथ को चढाकर खाली रखी गईं कांवडे जल गई हैं।
छोटी काशी के गोकर्ण तीर्थ घाट पर दो दर्जन से अधिक पंडों ने टीन शेड डालकर भगवान शिव और भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाकर यजमानों से पूजा पाठ कराते हैं। सावन में दूर दराज से आने वाले कांवडिए अपनी कांवड पौराणिक शिव मंदिर में भोलेनाथ को चढाकर खाली कांवडें मंदिर के पास और पंडों के टीन शेड पर रखकर चले जाते हैं, ऐसे में प्रत्येक टीन शेड पर तमाम कांवडें रखी रहती हैं।
बताया जाता है कि शुकवार दोपहर तीन बजे बिजली का तार टूटने से राकेश कुमार के टीन शेड पर रखीं कांवडों में आग लग गई। तेज लपटें देख आस पास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। गोकर्ण तीर्थ में पर्याप्त पानी होने के बावजूद बिजली सप्लाई जारी रहने से लोग पानी नहीं डाल सके, जिन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जब आपूर्ति बंद की गई तब काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चलती ट्रेन में सिपाही ने यात्री की गोली मारकर की हत्या, हिरासत में आरोपी
