लखनऊ : सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
अमृत विचार,लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग में नियुक्ति कराने का दावा कर दम्पति ने तीन लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर लिया। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपियों ने सिपाही की पत्नी समेत चार लोगों को ठगी का शिकार बनाया था।
कानपुर नौबस्ता राजीव विहार निवासी उमाशंकर बाजपेई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन वर्ष पूर्व इटावा जाने के दौरान चौक यहियागंज निवासी शेखर रस्तोगी से उनकी मुलाकात हुई थी। लुभावनी बातों में फंसा कर शेखर ने मित्रता बढ़ाते हुए पत्नी राखी रस्तोगी से भी मिलवाया। वर्ष 2021 में आरोपी ने बताया कि आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग में नियुक्तियां निकली हैं। इस पर उमाशंकर ने बेटे अनुराग बाजपेई, भांजी आरती और अंतिमा कुमारी की नौकरी लगवाने के लिए कहा।
इसके अलावा इटावा निवासी सिपाही सत्य प्रकाश यादव की पत्नी कविता यादव के लिए भी बात की थी। शेखर और राखी ने बताया कि आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए 60 हजार और शिक्षक के लिए दो लाख रुपये का खर्च लगेगा। दम्पति के प्रलोभन में फंसे उमाशंकर ने रुपये दिए। शेखर ने आरती, अंतिमा, अनुराग और कविता यादव की नियुक्ति से जुड़ा पत्र व्हाट्सएप पर भेजा था। जिसे देख कर उमाकशंकर को भी भरोसा हो गया।
आरोपी ने दावा किया था कि आरती और अंतिमा का चयन आंगनबाड़ी सहायिका के लिए हुआ है। वहीं, कविता को एटा में नियुक्ति मिली है। चौक थाना प्रभारी प्रशांत मिश्र ने बताया कि उमाशंकर की तहरीर पर शेखर और राखी रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : हुक्का बार में दबिश, नौ लोग गिरफ्तार
