New Year 2023: नए साल पर मंदिरों में लगी भक्तों भीड़, धार्मिक अंदाज में दिखाई दी 2023 की पहली सुबह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में नए साल के मौके पर रविवार की सुबह मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। साल के पहले दिन प्रार्थना के लिए लोग सुबह से ही मंदिरो में भक्तों का आना शुरु हो गया है। 2023 की पहली सुबह धार्मिक अंदाज में दिखाई दी। साल के प्रथम दिवस की गंगा आरती खास महत्व है। 

अस्सी घाट पर गंगा की आरती के बाद लोक कल्याण की कामना की गई। नए वर्ष की धूम में काशी नगरी पूरी तरह रंगी हुई है। नए वर्ष जगह जगह पर सेलिब्रेशन का आयोजन हो रहा है। नए वर्ष के अवसर पर काशीवासी गानों पर झूमते दिख रहे हैं। नए वर्ष को लेकर काशी वासियों में दिखा भारी उत्साह है और लोग एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं।

हज़ारों की संख्या में युवाओं ने नए साल को खास अंदाज में मनाया। युवाओं ने डांस के साथ 2023 का किया स्वागत किया। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर से पूरा काशी गूंज उठा। नए साल पर पुलिस भी अलर्ट भी अलर्ट मोड पर है। हुड़दंग करने वालों के लिए सर्च अभियान जारी कर पुलिस होटल, ढाबों में लगातार चेकिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें:-OBC Reservation: मायावती ने सपा-भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला तो केंद्र सरकार को दी ये सलाह

संबंधित समाचार