जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के डांगरी गांव में IED विस्फोट, आतंकी हमले के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार को आईडी (IED) विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में तीन लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि डांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। रविवार को आतंकियों ने राजौरी में चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
यह घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है। सूत्रों ने बताया कि धमाका डांगरी गांव में हुआ, जहां रविवार की शाम कुछ घरों पर गोलीबारी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना में चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नोटबंदी पर आज फैसला सुना सकता है SC, 58 याचिकाओं में दी गई है चुनौती
