दिल्ली सरकार: शहर के स्कूलों के लिए किया शुरू ‘गणित शीत शिविर’ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सोमवार से शहर के स्कूलों के लिए ‘गणित शीत शिविर’ की शुरुआत की। इसका उद्देश्य कोविड-19 की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई करना है। इस शिविर का संचालन 14 जनवरी तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अब भी चुनौती है नकली नोटों का प्रसार: एनसीआरबी

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि कक्षा से अतिरिक्त पढ़ाई होगी, नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की गणित की समझ बेहतर करेगी, परीक्षा केंद्रित पुनरीक्षण होगा और विद्यार्थियों को गणित के मूलभूत सिद्धांत को समझने में मदद मिलेगी।

दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने बताया कि शिविर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उन चुनौतियों का समाधान करने का अवसर प्रदान करेगा जिनका वे पूरे अकादमिक वर्ष सामना करते हैं, साथ ही मूलभूत सिद्धांतों को समझने के लिए अतिरिक्त सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर छोटे पैमाने पर की गई है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमारे विद्यार्थियों में वृहद क्षमता है और ‘गणित शीत शिविर’ जैसे कार्यक्रम उनमें गणित के प्रति भय को दूर करने के लिए अनुकूल महौल बनाएंगे, छात्रों में उनके वार्षिक परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत को प्रेरित करेंगे और पूरे सत्र पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अवसर साबित होगी।’’ उन्होंने बताया कि सदंर्भ के अनुसार विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए शिविर में पाठ्यसामग्री के विषय जैसे अंक प्रणाली, चतुर्भुज, बीज गणित जैसे में बदलाव किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: सरकार ने 33 न्यायिक जिला गठित करने का दिया आदेश

संबंधित समाचार