बरेली: 300 बेड अस्पताल में शुरु हुई एसटीआई आरटीआई यूनिट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल में सोमवार से यौन और प्रजनन संबंधी काउंसिलिंग के लिए एसटीआई व आरटीआई यानि प्रजनन पथ संक्रमण व यौन संचारित संक्रमण की यूनिट शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन मरीजों की संख्या काफी कम रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: समाज सेवा मंच ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

यूनिट की काउंसलर विनीता पांडेय ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की काउंसिलिंग करके सबसे पहले मरीजों की जांच कराते हैं। बीमारी की पुष्टि होने पर मरीज का संबंधित डाक्टर से इलाज और दवाएं उपलब्ध कराते हैं। मरीज के नियमित संपर्क में रहा जाता है। इसके अलावा संबंधित मरीज के जीवन साथी का इलाज भी कराते हैं। यह भी पता किया जाता है कि आखिर बीमारी आने का स्रोत क्या है। इस बारे में अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अकीक ने बताया कि अभी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को काउंसिलिंग की जाएगी। अन्य दिनों में जिला अस्पताल में ओपीडी रहेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित समाचार