बरेली: काम करके घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। काम करके घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया और वही जेब में रखे कागजात की मदद से परिवार के लोगों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिले में ठंड का कहर जारी, 12वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद

जिला पीलीभीत के छोटे खुदागंज का रहने वाला 28 वर्षीय सोनू मौर्या पुत्र भगवानदास के रिश्तेदार ने बताया कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा  में पिछले 8 सालों से काम कर रहे हैं। सोमवार को वह कारीगरी का काम करने ट्रेन से अपने साथियों के साथ मुरादाबाद गए थे। तभी वापस लौटते वक्त सोमवार की देर रात अचानक बरेली जंक्शन पर ट्रेन आते ही पैर फिसल गया और ट्रैक में जाकर फंस गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। वहीं, मृतक की पत्नी किरण का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटा और एक बेटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली : हाय राम इतनी सर्दी...! ठंड से ठिठुर रहे लोग, प्रशासन के इंतजाम भी पड़े ठंडे

संबंधित समाचार