IND vs SL ODI Series: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वनडे सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह...NCA में पास किया फिटनेस टेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है। बुमराह चोट की वजह से सितंबर 2022 से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे। अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेला था। वह तभी से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए थे। मगर अब एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।अब बुमराह वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जायेगा। इसके बाद होने वाले दो मैच कोलकाता (12 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम में आयोजित होंगे। 

श्रीलंका एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। 

ये भी पढ़ें :  क्या विविध तकनीकों को अपनाने से खेल अप्रत्याशित हो जाएगा?

संबंधित समाचार