ईरान के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा ब्रिटेन, रिवोल्यूशनरी गार्ड को घोषित करेगा आतंकवादी समूह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटेन आधिकारिक रूप से ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड को पिछले सप्ताह सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सिलसिले में ब्रिटेन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार करने के कारण आतंकवादी समूह घोषित करेगा। टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस कदम की घोषणा इस सप्ताह में कर दी जाएगी, जिसे ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदत और गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन का समर्थन प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी घोषित करने के बाद अगर इस शाखा की बैठकों में भाग लेने वाले और सार्वजनिक रूप से उसका लोगो रखने वाले को आपराधिक माना जाएगा।

ब्रिटेन गृह विभाग ने टेलीग्राफ रिपोर्ट पर टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल जवाब नहीं दिया। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने पिछले सप्ताह सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सिलसिले में ब्रिटेन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने 22 वर्षीय कुर्द ईरानी महसा अमिनी की मौत के बाद देश को हिलाकर रख दिया है। महसा ने महिलाओं के लिए इस्लामिक ड्रेस कोड कानून के तहत ‘अनुचित पोशाक’ पहनने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें:- एस जयशंकर की दो टूक, बोले- यूरोप ने भारत के मुकाबले रूस से छह गुना अधिक तेल आयात किया

संबंधित समाचार