जश्न में डूबी काजोल के डांस ने मचाया धमाल, दाेस्तों के साथ कीं जमकर मस्ती
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने नए साल के जश्न में अपने पति अजय देवगन और अभिनेता बॉबी देओल के साथ धमाल मचाया है। काजोल ने परिवार और करीबियों के साथ इंडिया में ही न्यू ईयर की धूमधाम से पार्टी की, जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें:-राज कुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी-गोडसे' एक युद्ध का टीजर रिलीज
.jpg)
रों में काजोल धमाल मचाते हुए नजर आ रही हैं। काजोल ने नए साल की पार्टी करते हुए कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह पति अजय देवगन, बहन तनीषा मुखर्जी और बॉबी देओल के साथ पार्टी करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/Cm9luzZriIx/
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- नया साल की पहली पोस्ट बीते साल का एक रिकैप है। मेरे सभी चाहने वालों के लिए। कुछ महत्वपूर्ण लोग इस पिक्चर में नहीं है, लेकिन उन्हें पता है मैं उनसे कितना प्यार करती हूं। भगवान सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

ये भी पढ़ें:-Twitter के नियमों का फिल्म कांतारा के एक्टर ने किया उल्लंघन, एकाउंट हुआ Suspend
