IND vs SL 2nd T20 : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज, हार्दिक पांड्या हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुणे में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में गुरुवार को खेला जाएगा। कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आज ही सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने पहला टी-20 मैच 2 रनों से जीत लिया था। अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो हार्दिक पांड्या के नाम भी एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। पांड्या बतौर कप्तान अब तक सफल रहे हैं। अगर हार्दिक श्रीलंका को हरा देते हैं तो वे चौथे देश पर जीत हासिल कर लेंगे। वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच से पहले टीम में एक बदलाव भी किया है। पुणे में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

वहीं भारत की नजरें शुभमन गिल के पावरप्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी जो तेजी से रन जुटाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल।

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार। 

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा। 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी निभाएंगे विश्व कप 2023 में अहम भूमिका : गौतम गंभीर

 

संबंधित समाचार