Bharat Jodo Yatra: 4 साल के बाद जूता मार कर निकाल देगी सरकार... अग्निवीरों को लेकर राहुल ने दिया विवादित बयान
लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में पहुंच चुकी है। राहुल गांधी ने बागपत में लोगों संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी का बागपत में फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया गया। इतनी कड़ाके की सर्दी के बावजूद राहुल गांधी टीशर्ट में ही यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा, "देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा पंद्रह साल की बजाय इन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दो, चार साल रखो फिर जूता मार कर निकाल देंगे। ये नया हिंदुस्तान है!" राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "युवा इंजीनियरिंग करके पकौड़ा तल रहे हैं और रोजगार देने वाली रेलवे को सरकार बेच रही है।"
राहुल ने मोदी सरकार पर लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को बोलने नहीं देती। उन्होंने मीडिया पर भी शिकंजा कसे होने की बात कही। इस दौरान राहुल ने अपनी टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "ये मेरी टीशर्ट पर बात करते है कभी गरीब की बात नहीं करते कि गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है।"
यह भी पढ़ें:-UP MLC Election: BJP एमएलसी चुनाव में खेल सकती है ये पूराना दाव, उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल
