बहराइच : दुबई से घर आ रहा युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रोडवेज बस से चालक और परिचालक ने अस्पताल में कराया भर्ती

अमृत विचार, बहराइच। रिसिया निवासी एक युवक दुबई से अपने घर वापस आ रहा था। इसके लिए बुधवार को वह रोडवेज बस में बहराइच के लिए बैठा। रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के कटिलिया भूप सिंह गांव निवासी रिजवान खान पुत्र मोसिम खान दुबई में प्लंबर का काम करता है। कुछ दिनों पूर्व उसने घर आने की योजना बनाई। वह दुबई से प्लेन से लखनऊ आया। बुधवार रात को वह बहराइच डिपो की बस संख्या यूपी 40 टी 9005 से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुआ। रात 11:00 बजे के आसपास रोडवेज बस जिला मुख्यालय पहुंची।

बस से सभी यात्री उतर गए, लेकिन रिजवान बस में ही बेहोश पड़ा रहा। यात्री पर रोडवेज बस के चालक अरुण श्रीवास्तव और परिचालक की नजर पड़ी। सभी ने युवक को अचेत देखा तो बस से ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर युवक का इलाज शुरू हुआ। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ है। वहीं युवक के पास से मोबाइल और रूपये गायब थे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : शनिवार को मारवाड़ी भवन में व्यापारी महासम्मेलन

संबंधित समाचार