अयोध्या : शनिवार को मारवाड़ी भवन में व्यापारी महासम्मेलन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से 7 जनवरी शनिवार को शहर के मारवाड़ी भवन में व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल व मुख्य वक्ता सांसद लल्लू सिंह होंगे।

गुरुवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह बिन्नू ने बताया कि संगठन व्यापारियों को हर प्रकार की सुरक्षा, संरक्षण एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने व व्यापारी हितों के प्रति संघर्षरत है।

उन्होंने बताया कि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह समेत अन्य शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:-संगीतकारों की दरकार दो साल से भारखंडे कर रहा कुलपति का इंतजार

संबंधित समाचार