रकुल प्रीत सिंह ने सेक्स एजुकेशन पर उठाया मुद्दा, अपनी अगली फिल्म ‘छतरीवाली’ को लेकर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘छतरीवाली’ को खास तव्वजों मिलनी चाहिए क्योंकि वह देश के युवाओं के लिए बनी है और सुरक्षित सेक्स के बारे में बात करती है। तेजस प्रभा विजय देवस्कर निर्देशित इस फिल्म की पृष्ठभूमि हरियाणा की है और रकुलप्रीत इसमें एक कॉन्डम फैक्टरी में ‘क्वालिटी कंट्रोल’ प्रमुख सनाया की भूमिका निभा रही हैं।

 फिल्म का पहला ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। इससे पहले ‘दे दे प्यार दे’, ‘सरदार का ग्रैंडसन’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं रकुल के लिए यह फिल्म बहुत अच्छी रही। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘छतरीवाली ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है, जहां मेरे सभी सपने पूरे हो गए। अब ट्रेलर भी आ गया है और मैं आशा करती हूं कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाएगी क्योंकि फिल्म को खास तव्वजो मिलनी चाहिए।’’

 बयान के अनुसार, ‘‘आज के पितृसत्तात्मक समाज में, हर घर में सनाया की जरूरत है जिसमें सभी बाधाओं, परंपराओं, सामाजिक रीति-रिवाजों सहित अन्य बाधाओं को पार करती है।’’ उन्होंने बताया कि ‘छतरीवाली’ पुरुषों के गर्भनिरोध और सुरक्षित सेक्स के बारे में बात करती है।

ये भी पढ़ें:- कड़कड़ाती ठंड में बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आई रवीना टंडन, चिड़ियाघर में भेजे हीटर और दवाईयां

संबंधित समाचार