शिलांग: सीमाशुल्क अधिकारियों ने 20 हजार किलो सुपारी पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग के पूर्वोतर क्षेत्र के अधिकारियों ने 20,756.7 किलोग्राम सुपारी जब्त की है जिसका मूल्य 1.58 करोड़ रुपये आंका गया है। सीमाशुल्क विभाग के सोशल मीडिया पर शनिवार को एक बयान के मुताबिक गुवाहाटी सीमा शुल्क मंडल के शिलांग स्थित मंडलीय तस्करी निवारक बल ने 05 जनवरी को यह माल पकड़ा।

ये भी पढ़ें - सेना के लिए लॉंच हुआ लो स्मोक सुपीरियर केरोसीन तेल

सुपारी राजस्थान के लाइसेंस प्लेट वाले एक ट्रक पर लदी थी । अधिकारियों ने संदेह होने पर कि यह माल देश के बाहर से लाया गया है , उसे रोक लिया। माल बोरियों में बंद था जिसका वजन 20,757 किलो के करीब है। बयान में और ब्योरा नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें - एयर मार्शल आर रदीश ने किया भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने का आह्वान

संबंधित समाचार