CM नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर-राउरकेला उड़ान को दिखाई हरी झंडी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भुवनेश्वर-राउरकेला वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, ओडिशा के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चंद्र पांडा और वाणिज्य और परिवहन मंत्री टुकुनी साहू सहित अन्य लोग हवाईअड्डे पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - सूरत: 8 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

एलायंस एयरलाइन 72 यात्रियों की क्षमता के साथ भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच उड़ान सेवा संचालित करेगी। उद्घाटन उड़ान शनिवार को शुरू हुई जबकि नियमित उड़ान सेवाएं भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले पुरुषों के विश्व कप हॉकी से एक दिन पहले 12 जनवरी से शुरू होंगी। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा और जेपोर के बाद राउरकेला ओडिशा का चौथा शहर है जहां वाणिज्यिक उड़ानें निर्धारित हैं। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने एक ट्वीट में कहा, “राउरकेला और ओडिशा के लोगों की आकांक्षाओं ने एक और उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर ओडिशा के लोगों से किए अपने वादे को पूरा किया।”

उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा ओडिशा के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करेगी और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाएगी, संचार को मजबूत करेगी और ओडिशा में सहायक उद्योगों के विकास में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें - शिमला: प्राकृतिक आपदा में मृत्यु के मामला, वित्तीय सहायता 24 घंटे में जारी करने का आदेश

संबंधित समाचार