महाराष्ट्र : हिंगोली में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

हिंगोली। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में  LOC के पास दो आतंकवादी ढेर : सेना 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया कि भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किए गए और भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। हिंगोली, लातूर जिले के किल्लारी से करीब 250 किलोमीटर दूर है।

लातूर में 30 सितंबर 1993 को आए विनाशकारी भूंकप में करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:-जातीय जनगणना का फैसला राजग सरकार का, महागठबंधन का नहीं- सुशील मोदी

 

संबंधित समाचार