जम्मू-कश्मीर के पुंछ में  LOC के पास दो आतंकवादी ढेर : सेना 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सेना ने भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार शाम बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और व्यापक तलाशी अभियान अब भी जारी है।

ये भी पढ़ें:-जातीय जनगणना का फैसला राजग सरकार का, महागठबंधन का नहीं- सुशील मोदी

प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पौने आठ बजे (शनिवार), बालाकोट में सीमा पर लगी बाड़ के पास तैनात भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और फिर दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इलाके की घेराबंदी की गई है और अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

राजौरी जिले में धंगरी गांव पर आतंकवादियों के हमला करने और सात आम नागरिकों की हत्या करने तथा 14 अन्य को घायल करने की घटना के महज एक सप्ताह बाद बालाकोट सेक्टर में यह सफल अभियान हुआ अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों ने शनिवार देर शाम बालाकोट सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि रविवार को दिन के उजाले में तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमें दो आतंकवादियों के शव और हथियार एवं गोला-बारूद मिला।

ये भी पढ़ें:-गंगासागर मेला स्थल: तट पर हो रहा कटाव, रोकने के लिए उठाये गये कदम 

संबंधित समाचार