Urfi Javed के तारीफ में Honey Singh ने पढ़े कसीदे, कहा- देश की लड़कियों को सीखना चाहिए उनसे

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुबंई। उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल व यूनीक ड्रेंसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लोग उर्फी के फैशन को बहुत पसंद करते हैं, तो कई बार उनको जमकर ट्रोल भी किया जाता है। अब उर्फी जावेद की रैपर और सिंगर हनी सिंह ने जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए। हालांकि हनी सिंह इन दिनों अपने न्यू एल्बम हनी 3.0 के प्रमोशन में बिजी हैं। 

ये भी पढ़ें:-चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' का ट्रेलर रिलीज 

उर्फी जावेद की तारीफ
हनी सिंह अपने न्यू सॉन्ग याई रे के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में कहा कि मुझे वह बच्ची (उर्फी जावेद) बहुत पसंद है। वह अपने तरीके से अपनी लाइफ जीना चाहती है। वह बहुत ही निडर और बहादुर है। मुझे लगता है कि देश की लड़कियों को उससे सीखना चाहिए। बिना किसी झिझक के, बिना किसी डर के चाहें आप किसी भी धर्म, जाति या परिवार से आते हों, आपके मन में जो आए उसे कीजिए बस उसका प्रभाव परिवार में न आए। परिवार में कुछ बुरा ना आए, वो सब मत कीजिए बाकि जो आपका दिल कहता है, उसे बिना किसी से डर कीजिए।

उर्फी के साथ काम करेंगे हनी सिंह
हनी सिंह से पूछा गया कि क्या वह कभी उर्फी जावेद के साथ काम करेंगे, तो उन्होंने कहा - हां, क्यों नहीं।अगर कभी कोई गाना अच्छा बन गया, जिसमें मुझे लगा कि वह अच्छा निभा सकती हैं, तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा। 

नए एल्बम के साथ लौट रहे हनी सिंह
बता दें हनी सिंह साल 2014 में देसी कलाकार एल्बम के बाद गायब हो गए थे। हालांकि, इस बीच उन्होंने कई गाने बनाए हैं। लेकिन पहले जैसी पॉपुलैरिटी उन गानों को नहीं मिली। अब वह काफी समय बाद न्यू एल्बम हनी 3.0 के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में  आई फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए दे ताली गाना बनाया था। अब अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में हनी सिंह के गाने होंगे। 

ये भी पढ़ें:-अजय देवगन के भांजे अमन देवगन बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू 

 

संबंधित समाचार