चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' का ट्रेलर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

वाल्टर वीरैय्या का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा किया गया है, जबकि जीके मोहन को- प्रोड्यूसर हैं।

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी और रवि तेजा-स्टारर वाल्टेयर वीरय्या का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में चिरंजीवी और रवि तेजा के साथ श्रुति हासन की मुख्य भूमिका है। वाल्टेयर वीरय्या का ट्रेलर रिलीज हो गया है।इसके ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने मिला है ।

ये भी पढ़ें:-अजय देवगन के भांजे अमन देवगन बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू 

वाल्टर वीरैय्या का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा किया गया है, जबकि जीके मोहन को- प्रोड्यूसर हैं। स्टोरी और डायलॉग बॉबी ने लिखे हैं। कोना वेंकट और के चक्रवर्ती रेड्डी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:-Reena Roy Birthday: 66 वर्ष की हुईं एक्ट्रेस रीना रॉय, जानिए कैसे मिला बॉलीवुड में 'जरूरत गर्ल' का टैग

संबंधित समाचार