छत्तीसगढ़: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जशपुर। जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के रेडे गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में बुधनाथ पैंकरा (32) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि बागबहार थाना क्षेत्र के सराईटोला गांव निवासी बुधनाथ पैंकरा रविवार को अपने रिश्तेदार के घर करीब के गांव हर्राबाहर गया था। वापसी के दौरान रात करीब नौ बजे वह रेडे गांव के जंगल में था तब एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर झड़प: अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं राहत शिवरों में रह रहे बच्चे 

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृत ग्रामीण के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपए औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे। 

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कोतबा, चिकनिपानी, सरइटोला में हाथियों का दल पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों ने गांव में फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया है। राज्य के उत्तरी क्षेत्र के जिलों सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, जशपुर और बलरामपुर में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष जारी है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले तीन वर्ष में राज्य में हाथियों के हमले में 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: धर्म परिवर्तन को लेकर नारायणपुर में हुई झड़प के मामले में पांच लोग और गिरफ्तार