Bank of india ने 444 दिनों की सावधि जमा दरें बढाई 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने आज से 2 करोड़ रुपये से कम की 444 दिनों की विशेष सावधि जमाराशि के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इस संशोधन के बाद सामान्य ग्राहकों के लिए 444 दिनों की विशेष जमा अवधि हेतु 7.05 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलेगा।

बैंक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों की जमा अवधि के लिए 7.55 प्रतिशत और ‘2 वर्ष से 5 वर्ष से कम तक’ की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। सामान्‍य ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्‍व होने वाली अन्‍य सावधि जमाराशियों पर ब्याज दरें 3 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत के बीच हैं। संशोधित ब्‍याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमाराशिओं के लिए लागू हैं। 

ये भी पढ़ें : Mutual fund उद्योग का एयूएम बीते साल 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा  

संबंधित समाचार