IGI हवाई अड्डे पर CISF के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मंगलवार को सीआईएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कांस्टेबल रैंक के जवान की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि शाम करीब पौने चार बजे आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के बाथरूम में जवान ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में शांति लाने में विफल रहा केंद्र: उमर अब्दुल्ला

संबंधित समाचार