छत्तीसगढ़ : कुएं में गिरे हाथी को जेसीबी की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कटंगजोर गांव में आज एक किसान के कुएं में गिरे हाथी को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया गया। हालांकि इस हाथी को कुएं से बाहर निकालने का रास्ता बनाने में वन अमला और ग्रामीणों को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन 8 घंटे के बाद हाथी सकुशल निकल कर जंगल चले जाने से सभी ने राहत की सांस ली है। वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पत्थलगांव का कटंगजोर गांव के समीप कल देर रात 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। 

कड़कड़ाती ठंड के दौरान गांव में हाथियों का बड़ा दल पहुंचने की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई थी। इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के दौरान अचानक एक हाथी किसान के कुएं में गिर गया। इस हाथी की चिंघाड़ सुनकर हाथियों का पूरा दल कुएं के समीप एकत्रित हो गया। 

हाथियों ने अपने दल के सदस्य को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, पर वे सफल नहीं हो सके। देर रात इस हाथी के कुएं में गिर जाने के बाद वन विभाग का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और मदद के उपाय शुरू कर दिए थे। अंततः आज सुबह कुएं में गिरे इस हाथी को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। कुएं से बाहर निकलकर इस हाथी ने एक ग्रामीण को सूढ़ से पटक कर घायल भी कर दिया है। 


ये भी पढ़ें : साग-सब्जियां सुखाने गौठानों में दिए जाएंगे सोलर ड्रायर- CM भूपेश बघेल