बर्फबारी: केलांग से मनाली मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

केलांग। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क एवं मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कड़ाके की ठंड से जमी हुई बर्फ तथा फिसलन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा।

ये भी पढ़ें - चीफ जस्टिस वराले ने MBBS छात्रों काे लगाई कड़ी फटकार

लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आदेश जारी किये हैं की केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने पुलिस विभाग लाहौल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें।

आदेश में उन्होंने यह भी सलाह दी है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें। किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पिति को 94594-61355, 01900202509, 510, 517, टोल फ्री 1077 नम्बरों पर सूचित करें।

ये भी पढ़ें - शिमला जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घटे

संबंधित समाचार