जब मैदान में गिरने लगी राख, मैच छोड़कर बाहर भागे भारतीय खिलाड़ी !
मुंबई। आपने अक्सर क्रिकेट मैच को बारिश के कारण रुकते हुए देखा होगा, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में Ranji Trophy Match में राख के कारण मैच रोकना पड़ा। जी हां, हैरान मत होइए, ऐसा ही कुछ तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच हो रहे मैच के दौरान हुआ। पुणे के MCA stadium में खेले जा रहे इस मैच में तीसरे दिन 19 मिनट तक खेल रुका रहा और इसकी वजह उड़ रही राख थी।
Play has been stopped in Pune as some ashes are falling on the ground. There is some stubble burning outside the stadium and the wind is bringing the ashes into the ground @sportstarweb pic.twitter.com/WqjN0wYbpH
— S Dipak Ragav (@dipakragav) January 12, 2023
दरअसल, MCA stadium के बाहर कुछ दूरी पर आग लग गई और वहां से राख उड़कर मैच के दौरान जमीन पर गिरने लगी। जिस वजह से खेल रोकना पड़ा और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। राख इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम में गंदगी फैल गई और इसके बाद खेल रोकना पड़ा। stadium की सफाई करने के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर लौटे।
मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 195 रन की बेहतरीन पारी खेली। केदार जाधव 56 और काजी 88 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तमिलनाडु ने भी जबरजस्त बल्लेबाजी की। विजय शंकर ने 107 रन की पारी खेली। प्रदोष रंजन पॉल ने 84 और जगदीशन ने 77 रन बनाए। तमिलनाडु की टीम 404 रन पर ऑलआउट हो गई।
ये भी पढ़ें:- मथुरा: बांके बिहारी के दरबार में पति के साथ हाजिरी लगाने आईं बबिता फोगाट
