Goodbye Sharad Yadav: शरद यादव के निधन पर मायावती ने जताया दुख, परिवार के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती( mayawati ) ने  पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की राजनीति में जाना-पहचाना नाम व चेहरा तथा काफी लम्बे समय तक संसद के दोनों सदन के सदस्य व पूर्व मंत्री रहे श्री शरद यादव जी के निधन की खबर अति-दुखद। उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सब को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का 75 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। पूर्व जद (यू) प्रमुख महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Goodbye Sharad Yadav: इंदिरा सरकार 'गिराने' के लिए और राजीव को हराने के लिए शरद यादव ने अमेठी से ठोक दी थी ताल, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा

 

संबंधित समाचार