बरेली: जल निगम ऐसा कर रहा काम, नगर निगम हो रहा बदनाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीवर लाइन डाल दी, मगर आपस में जोड़ी नहीं, अब लाइन जोड़ने के लिए शहर में खोदे गए हैं गड्ढे

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) में सीवर लाइन बिछाने और सड़क बनाने के बाद फिर से गड्ढे खोदने के जल निगम के कार्य ने नगर निगम की छवि को प्रभावित कर दिया है। शहर में कहीं मैनहोल बनाने तो कहीं सीवर लाइन आपस में जोड़ने के लिए गड्ढे किए जा रहे हैं, जबकि सीवर लाइन डालते समय ही कनेक्शन जोड़ देना चाहिए था, मगर जिम्मेदारों ने ऐसा नहीं किया। अब लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जनता इस तरह गड्ढे खोदे जाने को धान की बर्बादी होना बता रही है। इस तरह कार्य करने से निगम की रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है।

स्मार्ट सिटी के एबीडी में जल निगम ने सड़क खोदकर सीवर लाइन डालने के बाद हाटमिक्स सड़क बिछा दी। जनता कुछ समय बेहतर चिकनी सड़क पर चली लेकिन अब फिर उसी सड़क को खोदकर गड्ढा किया जा रहा है। यह देख जनता कहने लगी कि नगर निगम के अफसर धन की बर्बादी कर रहे हैं। पहले सड़क बना दी, फिर उसे खोद रहे हैं। जबकि यह काम जल निगम द्वारा किया जा रहा है। मौजूदा समय शहर में जगह जगह मेनहोल बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए भी सड़क खोदी जा रही है। 

इसके अलावा चौकी चौराहे पर पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर कार्यालय के सामने ही बड़ा गड्ढा खोदा गया है। इसका मतलब जल निगम ने जो सीवर लाइन डाली थी, उनका आपस में कनेक्शन नहीं किया है। इसलिए मशीन के जरिए गड्ढे करके सीवर लाइन का कनेक्शन किया जा रहा है। जल निगम की इस चूक की वजह से नगर निगम को जनता की नजर में लापरवाह माना जा रहा है। इससे उसकी छवि भी प्रभावित हो रही है। जल निगम की ढीली कार्यप्रणाली की वजह से मंडलायुक्त संयुक्त समद्दार भी अफसरों को लताड़ लगा चुकी हैं। कुछ दिन पहले नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने भी बार-बार सड़क पर गड्ढे करने को लेकर जल निगम के अफसरों को फटकारा था।

मोहल्लों की लाइन जोड़ने को फिर होंगे गड्ढे
सीवर लाइन को बिछाने और उन्हें आपस में जोड़ने के बाद मोहल्लों की लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। ऐसे में जल निगम एक बार फिर सड़कों को खोदने को काम करेगा। इससे लोगों को दिक्कत होगी। जिला पंचायत रोड के मोहल्लों की लाइन को मुख्य लाइन में जोड़ने के लिए एक बार फिर गड्ढे किए जाएंगे। इसके लिए कहीं सड़क तो कहीं उसकी पटरी खोदकर मोहल्लों की लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। जल निगम को सीवर लाइन बिछाने के दौरान यह काम करना था, लेकिन शुरुआत में काम नहीं करने से अब बार-बार सड़क को खोदा जाएगा। इसमें कहीं तो सड़क की मरम्मत हो जाएगी तो कहीं ऐसे ही पड़ी रहेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: निराश्रित गोवंश की समस्या का समाधान खोजेंगे नोडल अधिकारी

संबंधित समाचार