NEPAL: पीएम प्रचंड ने विमान दुर्घटना के बाद प्रभावी बचाव अभियान के दिए निर्देश, देखिए तस्वीरें

NEPAL: पीएम प्रचंड ने विमान दुर्घटना के बाद प्रभावी बचाव अभियान के दिए निर्देश, देखिए तस्वीरें

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। 

image 1

प्रधानमंत्री ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई।‘माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड दुर्घटना की जानकारी लेने के लिए त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हो गए। 

Image

काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

Image

इनमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। अभी तक दुर्घटनास्थल से 32 शव बरामद किए गए हैं।

Image

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

Image

पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Image

ये भी पढ़ें:- Nepal : काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 शव बरामद, PM प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी बैठक