मैनपुरी: नवागत पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार, कहा- अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा कड़ा अभियान

मैनपुरी: नवागत पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार, कहा- अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा कड़ा अभियान

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि जिले में शासन की मंशा के अनुरूप अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कड़ा अभियान जारी रहेगा। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी।

जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने मैनपुरी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जाए। महिलाओं के प्रति घटित होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर महिलाओं को भय मुक्त वातावरण दिया जाए। शासन की मंशा है कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन हो।

उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि मैनपुरी जिले में जनता के लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार शालीनता पूर्ण रहे।
पुलिस अधिकारी समय से कार्यालय में बैठेंगे और पीड़ित शिकायतकर्ताओं से किसी भी दशा में दुर्व्यवहार न किया जाए।।ट्रैफिक व्यवस्था भी एक चुनोती है जिसे भी दुरस्त किया जाएगा।

अपराधियों, अराजकतत्वों, माफिया अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा करने वालों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने डायल 112 पर आने वाली शिकायतों का तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने की बात कही।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: दिखाई हेकड़ी तो लगेगी हथकड़ी, एसपी ने जारी की यह गाइडलाइन