बरेली: दो चरणों में होंगी 10-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

बरेली: दो चरणों में होंगी 10-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से इस संबंध में डीआईओएस को निर्देश दिए गए हैं। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा से पहले अनुक्रमांक आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा प्रवेश पत्र वितरित कराए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र तैयार किए जा रहे हैं।

परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, ताकि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य परीक्षार्थियों को उनके अनुक्रमांक से अवगत करा सकें। प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 29 जनवरी के बीच दो चरणों में होंगी। इस समय परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक निर्धारण का कार्य अंतिम चरण में है।

क्षेत्रीय सचिव नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए जल्द ही परीक्षकों को ड्यूटी आवंटित कर दी जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के बीच में ही ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें-बरेली: मोबाइल की दुकान पर पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकानदार से की मारपीट, वीडियो वायरल