छत्तीसगढ़ : तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी,तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी तपकरा हाईवे पर बुधवार सुबह ड्राइवर को झपकी आ जाने से तीर्थ यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों को चोट आई है, शेष सभी तीर्थ यात्री सकुशल हैं।

घायल को उपचार के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तपकरा थाना प्रभारी एस.आर.भगत ने बताया कि झारखंड का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बैजनाथधाम से लौट कर आ रही यह बस सिंगीबहार के समीप हाईवे पर पलट गई थी, इसमे 45 तीर्थयात्री सवार थे।

बस में सवार सभी दुर्ग के समीप बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। तपकरा थाना पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: महिला से रेप के मामले में दो लोग गिरफ्तार, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी