ब्रुसेल्स में 18-19 जनवरी को होगी NATO सैन्य समिति की बैठक
मास्को। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की 18 से 19 जनवरी को होने ब्रुसेल्स में होने वाली सैन्य समिति बैठक में गठबंधन के लिए रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जारी बयान में कहा गया है, “एडमिरल रॉब बाउर सैन्य समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में मित्र देशों के रक्षा प्रमुख और आमंत्रित फिनलैंड और स्वीडन के उनके समकक्ष शामिल होंगे। उन्हें प्रमुख एलाइड कमांडर यूरोप जनरल क्रिस्टोफर कैवोली का समर्थन है और सुप्रीम एलाइड कमांडर ट्रांसफॉर्मेशन जनरल फिलिप लविग्ने प्रत्येक एक सत्र का नेतृत्व करेंगे।” समिति गठबंधन की सुरक्षा चुनौतियों, यूक्रेन संकट, कोसोवो की स्थिति और इराक की सहायता के लिए नाटो के प्रयासों पर चर्चा करेगी।
ये भी पढ़ें:- Nepal Plane Crash : ‘यति एयरलाइंस’ दुर्घटना में 71 लोगों के शव बरामद, आखिरी लापता यात्री की तलाश जारी
