अयोध्या: नेताजी की जयंती पर बनेगी मानव श्रृंखला
जिलाधिकारी ने शासन के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला और शपथ समारोह कराने की योजना पर जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। इसे लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में नेता जी की जयंती को लेकर बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कालेज सभी तहसील व विकासखंडों में अपने-अपने प्रांगण के साथ किसी महत्वपूर्ण स्थल पर मानव श्रृंखला व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित कराए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सभी विद्यालयों में मानव श्रृंखला बनाने के साथ शपथ ग्रहण कराने व बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ 11 बजे शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। मानव श्रृंखला के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण कराया जाय।
ये भी पढ़ें -
